मुरादाबाद-रामनगर हाइवे पर स्कूल वैन और ट्रक से भीषण भिड़ंत ,21 बच्चे घायल

मुरादाबाद-रामनगर हाइवे पर स्कूल वैन और ट्रक से भीषण भिड़ंत ,21 बच्चे घायल



 मुरादाबाद




  • मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-रामनगर हाइवे पर बच्चों से भरी स्कूल वैन की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक सहित वैन में सवार 21 बच्चे घायल हो गए। इनमें से पांच को हालत गंभीर होने पर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सीओ ठाकुरद्वारा, थाना प्रभारी डिलारी और भोजपुर ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। दोनों वाहन जलालपुर पुलिस चौकी में खड़े कराए गए हैं। मामले की जांच सीओ ने शुरू कर दी है। 



मुरादाबाद-रामनगर हाइवे पर जलालपुर पुलिस चौकी के निकट स्थित आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की वैन मंगलवार की सुबह को साढ़े सात बजे स्कूल से पांच किमी की दूरी पर स्थित गांव गुलडिय़ा से बच्चों को लेकर आ रही थी। वैन में चालक ललित कुमार और 21 बच्चे माही चौधरी, अबनी चौधरी, परवेज, रुक्शी, विवेक कुमार, आयशा, अयान, अनिरुद्ध, हर्षित, शिखा, साजिया, सिमरन, वसीम, फरहान, अदीबा, सचिन, आरिश, रिहान, अलफिजा, मौहम्मद नदीम, मौहम्मद जीशान सवार थे। गांव से दो किमी आगे किसान इंटर कालेज जहांगीरपुर के सामने वैन चालक ललित कुमार ने वैन की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर सका। 



वैन में सवार बच्चों के मुताबिक वैन चालक ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक किया, लेकिन बेकाबू हुई रफ्तार के कारण स्कूली वैन ट्रक से टकराकर सड़क किनारे खड़े पेड़ में घुसकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। नजारा देखते ही राहगीर व आस पास के गांवों के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को हादसे की जानकारी दी। खबर मिलते ही अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। घायलावस्था में बच्चों को देखकर सबके होश उड़ गए। हर कोई बच्चों को अस्पताल अस्पताल लेकर दौडऩे लगा। कुछ ही देर में पूरे गांव के लोग हादसास्थल पर आ गए। 



पुलिस के मुताबिक घायल बच्चों को उपचार के लिए सौदासपुर, धारक नंगला, कॉसमॉस, विनय गुप्ता आदि अस्पतालों को भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल साजिया, सिमरन, वसीम, फरहान और अदीबा को अन्य अस्पतालों में दाखिल किया गया है। मामूली रूप से चोटिल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भिजवा दिया गया है। हादसे की भनक लगते ही सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मलिक और थानाध्यक्ष डिलारी घटना स्थल पर पहुंचे और वाहनों को कब्जे में ले लिया। सीओ ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।