नवयुवक समिति द्वारा 19 वाँ विशाल मां भगवती का जागरण किया
- 11.11.2019
लखनऊ/रघुवंशी
राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के अर्जुन नगर में अर्जुन नगर नवयुवक समिति द्वारा आयोजित विशाल मां भगवती का जागरण किया गया। दिनांक 10.11.2019 को मां ज्वाला देवी की ज्योति का आगमन चारबाग स्टेशन पर हुआ । और बहुत ही धूमधाम से सैकड़ों भक्तों के साथ लाई गई। और 19 वां विशाल मां भगवती जागरण 11 नवंबर 2019 को आलमबाग के अर्जुन नगर महाशक्ति दुर्गा माता मंदिर जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज अर्जुन नगर आलमबाग लखनऊ में हुआ।
मुख्य भूमिका जिसमें बृजेन्द्र सिंह,पंकज सिंह , पंडित प्रमोद शुक्ला एवं गरिमा सिंह ठाकुर, बंगाली, मनीष सिंह ,शैलेंद्र सिंह सभी उपस्थित रहे एवं अन्य भक्तगण भी उपस्थित रहे ।
जागरण में लोगों इतनी खुशी थी और साथ ही बृजेंद्र सिंह ने भी जागरण में खुशी का इजहार करते हुए नृत्य किया ।