57 किलो गाँजा पकडने से तस्करों में मचा हडकम्प स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक

57 किलो गाँजा पकडने से तस्करों में मचा हडकम्प स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक हो रही किरकिरी


धाता थानाध्यक्ष  अर्जुन सिंह की अगुवाई में फतेहपुर पुलिस को मिली बडी सफलता


फतेहपुर



  • जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज चौराहे के समीप मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी मादक पदार्थों की बडी खेप पकडने से तस्करों में मचा हडकंप फतेहपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत शनिवार की बीती रात मिली सफलता लम्बे समय से गांजा तस्कर बांदा से फतेहपुर के रास्ते विभिन्न जनपदों में अपनी जडे जमाकर मजबूती के साथ अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे थे। शनिवार की रात स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी को बिना भनक लगे धाता थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के साथ si महेश कुमार हेडकांस्टेबल योगेश द्विवेदी, का0रामसूरत मौर्या, संजय यादव के साथ बाकरगंज चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह हुसैनगंज बाईपास के पास खडे थे तभी मुखबिर की सूचना पर निशानदेही पर से आरोपी युवक राजेश पुत्र रामबालक निवासी बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर के कब्जे से 57 किलो 800ग्राम गाँजा प्लास्टिक की चार बोरियों से व 950रुपए एक मोबाइल बरामद किया गया। इतनी बडी मात्रा में गाँजा की खेप बरामद होनें से स्थानीय पुलिस की जनपद में किरकिरी हो रही है।


वहीं कार्यशैली पर लोगों नें सवाल खडे किए  आरोपी के खिलाफ कोतवाली में796/19धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा आरोपी नें पूंछतांछ के दौरान बताया कि बांदा से गाँजा लाया है। वाहन के इंतजार में खडा था। आरोपी की निशानदेही पर टीम बनाकर दबिश दी जा रहीं है।