आधा दर्जन चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफास

आधा दर्जन चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफास


 


अयोध्या



  •  एक सप्ताह पूर्व रामापुर बाजार में हुई आधा दर्जन चोरियों का पुलिस ने राजफाश किया। दो युवकों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में रेगुलेटर, गैस सिलेंडर, दो बाइक व नगदी बरामद की। बीते 24 नवंबर को चोरों ने एक ही रात में रामापुर के बहादुरनगर बाजार में अर्जुन सिंह के बीज भंडार व राजन तिवारी के खाद भंडार सहित पांच दुकानों में चोरी की थी।



रविवार की रात गोसाईंगंज के मां गायत्री गैस सर्विस के गद्दौपुर स्थित गोदाम के बगल चौकीदार के कमरे सौ गैस रेगुलेटर व दो सिलेंडर की चोरी हुआ था। लगातार हो रही चोरियां गोसाईंगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शेषबिदु सिंह उर्फ सब्बन निवासी गद्दोपुर व अनुराग यादव निवासी तेजापुर थाना कोतवाली गोसाईंगंज के रूप में हुई है। 



प्रभारी निरीक्षक आरके राना ने बताया कि बरामद की गई बाइक दोनो अभियुक्तों ने सुलतानपुर से चुराई थी।