उत्तर प्रदेश सरकार आज आईपीएस अधिकारियों को नए वर्ष के आगमन से पूर्व बड़े पैमाने पर प्रमोशन कर तोहफा दे सकती है l
आज शाम मुख्य सचिव श्री तिवारी की अध्यक्षता में बैठक होगी l
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 1988 बैच एडीजी पावर कारपोरेशन कमल सक्सेना ,एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार ,एडीजी पीटीसी ब्रजराज मीणा ,इसी क्रम में 1989 बैच के एडीजी रूल्स एंड मैन्युअल चंद्रप्रकाश, एडीजी कानून व्यवस्था पी वी रमा शास्त्री डी जी बन जाएंगे
1995 बैच के आईपीएस अफ़सर बनेंगें आईजी से एडीजी
आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह
आईजी साईबर क्राईम अशोक कुमार सिंह
आईजी सिक्योरिटी रवि जोसेफ़ लोककू
आईजी पीएसी सेंट्रल ज़ोन राम कुमार बनेंगें एडीजी
2002 बैच के आईपीएस अफ़सर प्रमोट होकर डीआईजी से बनेंगें आईजी
डीआईजी सीबीसीआईडी धर्मवीर
डीआईजी पीएसी अनिल कुमार राय
डीआईजी टेक्निकल सर्विस विजय भूषण
डीआईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह
डीआईजी रेंज झाँसी सुभाष सिंह बघेल
डीआईजी पीएचक्यू राकेश शंकर
डीआईजी एटीसी सत्येंद्र कुमार सिंह
डीआईजी सिक्योरिटी रतन कान्त पाण्डेय
डीआईजी इंटेलीजेंस हेड क्वार्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला
डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज पीयूष श्रीवास्तव प्रमोट होकर बनेंगें आईजी
2006 बैच के आईपीएस अफ़सर बनेंगें डीआईजी
एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुल्हरी
एसपी सीतापुर एल आर कुमार
एसएसपी मथुरा शलभ माथुर
कमांडेंट 11वीं बटालियन पीएसी डॉ मनोज कुमार
एसपी सीबीसीआईडी अशोक कुमार पाण्डेय
एसपी इंटेलीजेंस गंगानाथ त्रिपाठी
एसपी पॉवर कारपोरेशन साधना गोस्वामी
एसएसपी कानपुर अनन्त देव तिवारी
एसपी ट्रेड टैक्स शिव प्रसाद उपाध्याय बनेंगें डीआईजी l