आमने-सामने की टक्कर में परिवहन विभाग शताब्दी सेवा से टकराकर बोलेरो के परखच्चे उड़े
कई घायल, पुलिस की तत्परता से इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
- बहराइच कैसरगंज
थाना क्षेत्र कैसरगंज निकट लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित बढौली पेट्रोल पंप निकट आमने सामने की दुर्घटना में बौलरो वाहन के परखच्चे उड़ गए, एवं उत्तर प्रदेश परिवहन की शताब्दी सेवा अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के बहराइच से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश की परिवहन सेवा शताब्दी एक्सप्रेस UP70 ET 4060 लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर बढ़ौली के निकट स्थित पेट्रोल पंप के निकट सामने से आ रही दोपहिया वाहन बोलेरो UP41 AJ 1309 से टकरा गई, दोनों वाहनों की टक्कर से परिवहन विभाग की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी वह बड़ों के सामने से परखच्चे उड़ गए। कड़ी से टक्कर के बाद दोनों वाहनों में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हुए, परिवहन विभाग की बस में बैठे ड्राइवर व अन्य सवारियां जो कम चोटिल थे अफरा तफरी में वहां से निकल गए, जबकि बस परिचालक व अन्य कुछ गंभीर घायल सवारिया वही पड़ी रही। घायलो में परिवहन विभाग बस परिचालक कामता प्रसाद पुत्र खुशीराम उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी तरबगंज गोंडा, वाहन बोलेरो में बैठे रामा देवी पत्नी संकटा प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी बहरिया थाना फखरपुर जनपद बहराइच व उसका पुत्र रामदेव पुत्र संकटा प्रसाद गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैसरगंज संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल प्रभावी रहता सहायता मदद करते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचाकर इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया गया। घायलों में रामादेवी व उसका पुत्र रामदेव की हालत गंभीर बनी थी, जिस पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक इलाज दे कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।