*अलीगढ़ जिला
आयुष्मान योजना में सूबे के 10 पिछड़े जिलों में शामिल,इसको लेकर प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार*
आयुष्मान योजना में अलीगढ़ जिला सूबे के 10 पिछड़े जिलों में शामिल है।इसको लेकर सोमवार को प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है।इस बार सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही की जाएगी।जिले में निजी अस्पतालों की संख्या 250 है,लेकिन योजना में तीन दर्जन अस्पतालों को ही शामिल किया गया है।जिला गोल्डन कार्ड बनाने में भी काफी पीछे है।इसको लेकर जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभागीय अफसर और प्रमुख सचिव आमने सामने आए तो अधिकारियों को फटकार लगाई गई।हिदायत दी गई कि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार किया जाए।लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।