अध्यक्षता में थाना प्रभारी गगहा  के नेतृत्व में अमन शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक बुलाई गयी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अमन शांति  बनाये रखने के लिए गगहा थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक



  • गोरखपुर/गगहा


गगहा थाना परिसर में गगहा थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह की अध्यक्षता में थाना प्रभारी गगहा  के नेतृत्व में अमन शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक बुलाई गयी । बैठक में भारी तादात में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे जहा ने अपनी बातें  रखा और लोगो  की बातो को सुना और उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल से डरने की कोई जरूरत नही है जो भारत देश के नागरिक है चाहे व हिन्दू हो या मुस्लिम समुदाय से हो वो भारत के नागरिक है इसलिए किसी को डरने की कोई जरूरत नही है सारे जनपद में धारा 144 लागू  है ।अतः कोई भी बिना अनुमति के किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन/सभा व सोशल मीडिया (फेसबुक/व्हाट्सएप/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि)पर दुष्प्रचार/भ्रामक सन्देश व आपत्तिजनक टिप्पणी न करे जिससे कानून व्यवस्था/सौहार्द्र बिगड़ने के खतरे उत्पन्न हो। ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी । अपने क्षेत्र में आपलोग शान्ति व्यवस्था/सौहार्द्र बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे । गगहा  थाने की पुलिस आप सब की सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित है ।नागरिकता अधिनियम संसोधन से सम्बंधित हैंडबिल भी थाना प्रभारी के द्वारा बंटवाया गया।
 इसलिए आप लोगो को इसका पालन भी करना अतिआवश्यक है इस अवसर पर एस एस आई प्रवेश कुमार सिंह एस आई राम प्रवेश सिंह,ब्रिकम लछ्मण सिंह,सरोज मिश्रा,गजेन्दर सिंह,गोरव सिंह व मर्य फोर्स मोजूद रहे हैं वहीं प्रधान सरितेश मिश्रा,गुडडू सिंह,बबलू  सिंह, व आदि लोग उपस्थित रहे ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
भगन्दर का आयुर्वेदिक घरेलु उपचार
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
दो गांव के बीच  नाले पर अवैध रुप से कब्जा      
Image