बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के तत्वधान में ग्लोबल अवार्ड्स ऑफ यूपी एवं मिस्टर मिस एंड मिसेज़ ग्लोबल फेस ऑफ यूपी का आयोजन
- लखनऊ /संवाददाता
बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के तत्वधान में ग्लोबल अवार्ड्स ऑफ यूपी एवं मिस्टर मिस एंड मिसेज़ ग्लोबल फेस ऑफ यूपी का आयोजन स्कार्पियो क्लब में हुआ। जिसमे मिस्टर केटेगरी में उदय ठाकुर ,मिस केटेगरी में सलोनी सिंह एवं मिसेज़ केटेगरी में प्रिया चौधरी विजयी रहे । अश्विनी राज ,शिवांगी वर्मा ,प्रिया आर्या, रेनू बुंदेला, अंजना त्रिपाठी रनर अप रहे।कर्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के रूप में समरेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह उपस्थित रहे ।अवार्डी के रूप में अपनी प्रतिभाओ में माहिर कलाकार एवं सोशल वर्कर्स रहमान शाह,आशुतोष कौशिक,आदित्य ओम,ट्विंकल कपूर,आलोक राजा, अनुपमा राग ,अंश पंडित ,अली साहिल,ज़ुल्फ़िकार हुसैन,जमशेद रहमान,सहर बानो उपस्थित रहे। वही विशिष्ट अथिति के रूप में शिवेंद्र विक्रम शाही,रणविजय सिंह,नीलोफर नवाज खान,गुरिंदर भगत, डॉक्टर रूबी राज सिन्हा, गजेंद्र सिंह,रोहित सिंह,अमृत शर्मा रहे।जूरी के रूप में यूपी के कलाकार अमन वर्मा ने शिरकत की।चेतना बिश्ट की कोरियाग्राफी से किड्स रनवे में वैष्णवी , शाइनी ,अर्सलान, तान्या,निष्ठा ने लोगो का दिल जीत लिया।
मेकअप टीम काशमीरा, अभय पांडेय ,रेखा ,शालिनी,नौफील के मेकअप एवं डिज़ाइनर अयाज़ शेख ,शेर खान,आमिर इदरीसी,निधि सिंह के परिधानों से सजे मॉडल शिवा भारती, तौहीद अहमद,ज्योतेंद्र तिवारी,रेहान,मोहम्मद शुजा, सूर्या कुशवाहा,भूपेंद्र ,पंकज ,फैज़ान ,करन, अमर ,अभिषेक, जैन शेख, फैज़ान अली, अंकित राय,अंजलि,मीनाक्षी,मनीषा गौतम , तृष्ना ,निकिता,नेहा,रूबी,रितिका,काजल ,सपना ने रैंप वॉक करी।कार्यक्रम का संचालन आर जे राहुल एवं ऐश्वर्या ने किया। आर्गेनाइजर तौसीफ अहमद एवं सूरज सिंह ने बताया की इस सफल आयोजन में शिरीष चंद्र , शिवम प्रकाश , अंकुर ,अभिषेक ,गौरव, हर्ष ,शुभम सक्सेना, अमित पांडेय, स्पर्श,मुकेश,आभास,निखिल क्रेजी क्लिकर ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।