भारत सरकार के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई
गोरखपुर /संवाददाता
- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता कार्यालय पर भारत सरकार के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने किया संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर वह माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि देश को एक नई दिशा और दशा देने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज पुण्यतिथि है। किसी काम को करने की दृढ़ इच्छा शक्ति की वजह से ही उनको लौहपुरुष के नाम से भी पुकारा जाता था। आजादी के बाद बंटवारे के समय भारतीय रियासतों के विलय से स्वतंत्र भारत को नए रूप में गढ़ने वाले पटेल भारत के सरदार के रूप में जाने जाते हैं।वह अपने अदम्य साहस व प्रखर व्यक्तित्व के कारण ही भारत को एक धागे में पिरोने में कामयाब हो सके। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने और देश को एक करने के लिए काम किया था। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम डॉ मोहसिन खान प्रमोद यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई संतोष यादव एडवोकेट चंद्रमणि यादव विकास चंद यादव इमरान खान शिव शंकर गौड़ परदेसी यादव संदीप यादव जानकी यादव रामबहादुर ठाकुर आदि मौजूद रहें।