भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में तीन घायल


भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में तीन घायल

डलमऊ पुलिस द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही पीड़ित 3 दिन से एसपी ऑफिस में लगा रहे हैं चक्कर

डलमऊ- थाना क्षेत्र के ग्राम हरबतियापुर तपे भगवानपुर थाना क्षेत्र डलमऊ निवासी तीन पीड़ित डलमऊ पुलिस के सिविल रवैया के चलते 3 दिन से एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ना उनकी मुलाकात एडिशनल एसपी पर हो पा रही है

और ना ही एसपी से पीड़ित रामनरेश पुत्र सरजू ने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर को शाम 5:00 बजे जमीनी विवाद के चलते विरोधी पक्ष से मारपीट हुई जिसमें विरोधी पक्षों द्वारा कुल्हाड़ी डंडों से हमला कर दिया गया जिसके चलते उनकी पत्नी का हाथ टूट गया उनके सर पर भी गहरा जख्म हुआ है साथ में ही उनके पुत्र के सर पर गंभीर घाव है

और इस खूनी संघर्ष में रामनरेश के भी सर पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया गया था जिससे उनके सर पर 7 टांके लगे हैं। लेकिन डलमऊ पुलिस द्वारा बीते 7 दिनों से कोई कार्यवाही नहीं की गई सभी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।

मीडिया के समक्ष मुखातिब होते हुए उन्होंने रोते हुए बताया बीते 3 दिनों से एसपी ऑफिस आ रहे हैं लेकिन उनकी मुलाकात अधिकारियों से नहीं हो रही है और वह अपनी घायल पत्नी को लेकर आते हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं। प्रार्थना पत्र लेकर पीड़ित तीन दिन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचते हैं

लेकिन उनकी मुलाकात ना होने की वजह से पूरी तरह से हताश हैं। डलमऊ पुलिस लगातार मामले को नजरअंदाज कर रही है अब देखना होगा क्या इन पीड़ितों को न्याय मिल पाता है या नहीं!



Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝