बहराइच की बड़ी खबर
बिन अवकाश प्राथमिक विद्यालय में पूरा दिन लटका रहा ताला
- BSA ने चार अध्यापकों पर की कार्यवाही,एक निलंबित शेष का काटा वेतन
प्रा0 वि0 पूरे कुबेर पांडेय अवकाश न होने के बाद भी बंद रहा,,,,,,खंड शिक्षा अधिकारी ने रोका वेतन,,,,,,, आपको बताते चलें जहां बहराइच के डीएम शंभू कुमार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बारीकी से बौद्धिक परीक्षण व पोषण से संबंधित जानकारी ले रहे थे तो वही विकासखंड महसी के प्राथमिक विद्यालय पूरे कुबेर पांडे बन्द रहा पास खेल रहे बच्चों ने बताया की अध्यापक की जब मन होता है तब विद्यालय खोलते हैं जब मन होता है तो बंद कर देते हैं,, इस पर जब हमने खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र पाल से दूरभाष पर बात की तो खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की विद्यालय बन्द होने की जानकारी मिली है, जिस पर 2 अध्यापक व दो शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया गया है,कारण की जांच की जाएगी कारण पता लगाने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी,विद्यालय बन्द होने का कारण अध्यापक की लापरवाही बताई।
वही BSA एस0 के0 तिवारी ने कार्यवाही करते हुए, बताया कि विद्यालय इंचार्ज रमेश कुमार को निलंबित किया जा रहा है, साथ एक सहायक अध्यापक सहित दो शिक्षामित्रों का वेतन रोका जा रहा है।