बिठूर थाना क्षेत्र के नवनियुक्त मन्धना चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह का सराहनीय कार्य

कानपुर


बिठूर थाना क्षेत्र के नवनियुक्त मन्धना चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह का सराहनीय कार्य


भारी ठंड व शीतलहर के चलते राहगीरों की जान बचाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मन्धना चौराहे पर जलवाए अलाव


राहगीरों ने ली राहत की सांस कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते प्रशासनिक लापरवाही के कारण बिठूर गंगा घाटों से लेकर मंधना तक कहीं नहीं जले अलाव चार्ज लेते ही


चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह का या जनहित में अति सराहनीय कार्य इस मौके पर रवि कुमार संदीश शुक्ला एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा