चंडीगढ़ पुलिस की दबंग और होनहार एसएसपी नीलांबरी विजय जगादले
चंडीगढ़ पुलिस की दबंग और होनहार एसएसपी नीलांबरी विजय जगादले ने चलाया महिलाओं और लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेन्स कैंप.! इस कैंप ने एसएसपी जगादले ने वहां मजूद महिलाओं को खुद किसी से बचने के तरीके सिखाये और उन्होंने निडर होकर आगे बढ़ने को कहा और यह भी कहा की अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो वह बिना किसी डर से मुझे याद करें मई उनका हमेशा साथ दूंगी.! चंडीगढ़ पुलिस की यह एसएसपी बोहत ही होनहार महिला अफसर हैं.! इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की अगर कोई महिला या लड़की रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई रास्ते में घर जाने का साधन नहीं है यो वह चंडीगढ़ पुलिस के 1091 पर कॉल करे और चंडीगढ़ पुलिस की पीसीआर गाड़ी उन्हें घर तक छोड़ कर आयेगी.! इस सेल्फ डिफेन्स अभियान में जगादले ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ते हुए चलने को कहा और कहा की वैसे भी आज कल की लड़कियां लड़को से आगे हैं चाहे वह पढ़ाई में हो या किसी और स्पोर्ट्स केटेगरी में.! एसएसपी जगादले जैसी होनहार और ईमानदार अफसर बोहत ही कम देखने को मिलते हैं और चंडीगढ़ पुलिस के अला अधिकारीयों को एसएसपी जगादले पर बोहत मान है.! चंडीगढ़ पुलिस की होनहार और दबंग महिला अधिकारी जो जहाँ पोस्टिंग होने पर अपनी डीयूटी निभाने का रोब्बिया अलग ही होता है.। एसएसपी निलांबरी विजय जगादलें ने बताया की चंडीगढ़ की सभी महिलायों को बिना किसी डर के आगे आने की ज़रूरत है और अगर महिलायें अपनी थोड़ा सा भी चूसती फुर्ती से काम ले तो वे हर बड़े मुक़ाम पर पहुँच सकती हैं.। एसएसपी निलांबरी ने इस महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें एक निडर महिला बनते हुए सभी का डट कर सामना करने को कहा.। एसएसपी निलाबरी ने यह भी कहा की इस वर्ग में सभी महिलायें भगवान का रूप हैं जो की हर कठिनाई को सहती हैं और इतने बड़े बड़े परिवार को अकेली सम्भालती हैं.। एसएसपी चंडीगढ़ एक ऐसी होनहार महिला अधिकारी हैं जो अपनी टीम को ईमानदारी से दुईटी देने के आदेश देती