देश मे बहन बेटियो की सुरक्षा के लिए तुरंत सख्त कानून बनाने की जरूरत
देसुरी/पाली
शहीद भगतसिंह के विचारो पर समर्पित ज्योति आवाज राजस्थान क्रान्ति मोर्चा भारत संस्थापक सरदार कर्मपाल सिंह ने रोष प्रकट करते हुए कहा देश मे आए दिन बढ रहे बहन बेटियो पर अत्याचार रेप कर के उनकी हत्याए कर के मासूम बच्चीयो का रक्त बहाकर अनेक हत्यारे सख्त कानून नही होने के कारण सरेआम खुलेआम घुम रहे एक तरफ आए दिन देश के नेता अपनी चुनावी भाषणो मे बहन बेटियो को सुरक्षा की और इंसाफ के ढिंढोरे पीट रहे श्रध्दांजलि देते हुए कहा तैलगाना हैदराबाद मे वैटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की सरेआम गैंग रेप कर के जिन्दा जलाकर दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया जिस के कारण पुरी मानवजाति शर्मसार हो गई क्या जब हाईवे होने के बाद भी 935 जब घटना के समय पुलिस की रात्रि गस्त की जरूरत नही है क्या अपराधीयो की सुचना के लिए जो खुफिया तंत्र का जाल फैला होता है क्या वह भी नाकाम साबित हो रहा जा फिर नेताओ की सुचना मे रहता है।ये वार्त मोर्चा संस्थापक सिंह ने पत्रकार वार्ता मे श्रध्दांजलि भेंट करते हुए कहे उन्होने कहा हैदराबाद के मुख्यमंत्री को भी इस घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत त्याग पत्र देकर वहा भी राष्ट्रपति शासन लागू कर के डाक्टर प्रियंका के हत्यारे को शहर के चौराहे पर खडे कर के गोली से उडा देना चाहिए या फिर सख्त कानून बनाने की जरूरत है। इस सभा मे सोहनलाल प्रजापति जसराज सोलंकी छगन प्रजापति अशोक मेघवाल दिलीप सोलंकी बाबूलाल टेलर प्रकाश प्रजापति मुकेश वाघेला राजु वाघेला प्रदीप मीणा भंवरलाल मीणा बंशीलाल सरगरा तरूण मेवाडा नरपत सिंह राठौर शंकर माली ललित वैष्णव कालुराम बन्जारा समाज सेवी सुरेश मोटा अक्षय मारू नरपत वाघेला युवा नेता अशोक पुरी गोस्वामी।