ब्रेकिंग,
- *कस्बा खमरिया पंडित के मोहल्ला कालेजपुरवा में मामूली कहासुनी के बाद युवक ने अपनी पूर्व पत्नी को अवैध असलहे से मारी गोली* ।
*परिवारीजनों के द्वारा आनन फानन में सीएचसी खमरिया में कराया गया भर्ती, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा*।
*घटना की सूचना पाकर ईसानगर एसओ सुनील कुमार सिंह औऱ खमरिया चौकी इंचार्ज महेश त्यागी अपने दल बल के साथ मौका -ए -वारदात पर पहुंच शव को लिया अपने कब्जे में*।
*दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में मची अफरा तफरी*।