एडीए द्वारा 8 करोड़ से अधिक की बकाएदारी पर 8 बिल्डरों की आरसी की गई जारी

एडीए द्वारा 8 करोड़ से अधिक की बकाएदारी पर 8 बिल्डरों की आरसी की गई जारी



अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2019 समाप्त होते-होते सोमवार को बड़ी कार्रवाई कर दी।


एडीए द्वारा 8 करोड़ से अधिक की बकाएदारी पर दिल्ली के मीट फैक्ट्री कारोबारी सहित 8 बिल्डरों की आरसी जारी की है। एडीए ने टॉप 8 बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कस दिया है।


ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट,मीट फैक्ट्री,पेट्रोल पंप सहित बड़े निर्माणों के नक्शे व ले-आउट पास कराए जाने के एवज विकास शुल्क एडीए में जमा कराना होता है।


हैरत की बात है कि वर्ष 2009-10 में पास हुए मानचित्र का विकास शुल्क आज तक पूरा जमा नहीं हो सका है।जिसके चलते सोमवार को एडीए वीसी मनमोहन चौधरी के निर्देश पर 8 बकायेदारों की आरसी जारी करते हुए संबंधित तहसील के एसडीएम को रिपोर्ट भिजवा दी।एडीए वीसी ने कहा कि ओएलएफ स्कूल,रामघाट रोड द्वारा किए गए नियम विरुद्ध निर्माण पर कार्रवाई कर संबंधित एई,जेई अवगत कराएं।