एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी पुलिस के कब्जे में
*कोंच जालौन*
एक्सीडेंट करने वाली एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया है और कानूनी कार्यवाही में जुट गयी।प्राप्त जानकारी अनुसार मुहल्ला गांधी नगर कोंच निवासी प्रेमनारायण पुत्र जगन्नाथ ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया था
कि उसके पुत्र उमेश को 30 नवम्बर को करीब 10.30 बजे के लगभग गल्ला मंडी कोंच में पिकअप के ड्राईवर ने लापरवाही से उसके टक्कर मार दी। जिससे उसके पैरो में फैक्चर हो गया।
जिसका इलाज कोच नगर में डॉक्टर आर.बी जैन के यहां करवाया ।जब उसने गाड़ी मालिक से बात की तो उसने बताया कि वह पुत्र का इलाज करा देगा
लेकिन इसके बाद यह लोग उसके लड़के का इलाज नही करा रहे है। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस पिकअप को पकड़ कर कोतवाली ले आयी।