हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने की छापेमारी
करनाल नगर निगम दफ्तर पर की छापेमारी
रिकॉर्ड में गलती पाने पर लगाई जमकर फटकार
पांच कर्मचारियों को किया मौके पर ही सस्पेंड
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। आज उन्होने करनाल नगर निगम के दफ्तर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान मंत्री विज को काफी ज्यादा खामियां देखने को मिली जिसके बाद पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अनिल विज ने डीटीपी मोहन सिंह, एक्सईएन एलसी चौहान, डिप्टी डायरेक्टर एकाउंट्स राम कुमार और एसडीओ राघव, एक पीए को सस्पेंड कर दिया है।
गृहमंत्री अनिल विज ने करीब एक घंटे तक दफ्तर में रिकॉर्ड की छानबीन की। इस दौरान गृहमंत्री ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्हे काफी खामियां देखने को मिली।