इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक मीटिंग बटाला में हुई

 


 


 


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक मीटिंग बटाला में हुई



  •  


 


 


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक मीटिंग बटाला में हुई जिसमें विशेष तौर पर चेयरमैन डॉ राकेश पुंज शामिल हुए,उन्होंने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के गाड़ियों के स्टीकर भी जारी किए।आमतौर पर पत्रकारों से नेताओं द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर चेयरमैन डॉक्टर राकेश पुंज ने पत्रकार भाईचारे से कहा है कि किसी भी शहर में कहीं भी अगर कोई नेता या कोई सेलिब्रिटी आता है और प्रैस को नहीं बुलाया जाता तो प्रैस के किसी भी पत्रकार और कैमरामैन को नहीं जाना चाहिए क्योंकि बाद में नेता या सेलिब्रिटी दोष लगाते हैं की प्रैस को हमने नहीं बुलाया, अपने आप आए हैं। पत्रकारों को आ रही मुश्किलों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया इस मीटिंग में राष्ट्रीय प्रधान सुखनाम सिंह, सीनियर मीत प्रधान अविनाश कल्याण, अमृतसर के प्रधान नवतेज सिंह विरदी, संजय कपूर और राजा कोटली, मौजूद रहे।