कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में चूक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में चूक का मामला



  • अभी थमा भी नहीं था कि अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के काफिले के आगे एक शख्स आकर खड़ा हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की जिंद करने 
    दरअसल राजनाथ सिंह का काफिला जैसे ही संसद भवन से गुजरा तो एक शख्स वहां आकर खड़़ा हो गया। शख्स का कहना था कि उसे आधार कार्ड में नाम बदलवाना है और इसके लिए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे वहां से हटाने के ​बाद काफीला आगे बढ़ा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक शख्स से पूरा काफिला रोक दिया।
    शख्स की पहचान 35 वर्षीय विश्बर दास गुप्ता के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहनेवाला है। शख्स को मानसिक तौर पर अस्थिर बताया जा रहा है। उसे हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। बता दें कि पिछले सप्ताह कुछ लोग बिना अनुमति के एक गाड़ी से प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट स्थित आवास में घुस आए थे। ये लोग प्रियंका के साथ सेल्फी खिंचाने को कह रहे थे।