कार्यमंत्रणा समिति की बैठक उत्तर प्रदेश विधानसभा

 


कार्यमंत्रणा समिति की बैठक उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में विधान भवन के कक्ष सं0-15 में सम्पन्न हुई।


श्री दीक्षित ने बताया कि 31 दिसम्बर को प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के प्रारम्भ में ही संसद द्वारा पारित ''संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक, 2019 के संकल्प पर विचार हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। विचारोपरांत इसका पारण किया जायेगा।



श्री अध्यक्ष ने बताया कि उक्त संकल्प पर विचार एवं पारण के अतिरिक्त विधान सभा में नियम-51, नियम-301 एवं याचिकाओं को भी लिया जायेगा। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुरोध किया। सभी दलीय नेताओं ने अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।



कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री, श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं समाजवादी पार्टी के उप मुख्य सचेतक, श्री शैलेन्द्र यादव ''ललई'', बहुजन समाज पार्टी के नेता, श्री लाल जी वर्मा, अपना दल (सोनेलाल) के नेता, श्री नील रतन पटेल एवं सुहेलदेव पार्टी के नेता, श्री ओम प्रकाश राजभर एवं शासन के वरिष्ठ मंत्री, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, श्री रमापति शास्त्री, श्री लक्ष्मीनारायण चैधरी, श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीमती गुलाब देवी एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य, श्री फतेह बहादुर सिंह उपस्थित रहे।



बैठक में उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप कुमार दुबे एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव, श्री कौशलेन्द्र यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image