लखनऊ में बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेतकर हत्या

लखनऊ में बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेतकर हत्या




  • लखनऊ/संवाददाता


 राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।


सआदतगंज के थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चौपटिया इलाके में गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने चिकन कारोबारी बिलाल अहमद (70) और उनकी बीवी बिलकीस जहां (65) की गला रेतकर हत्या कर दी।


उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग दंपति का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। दम्पत्ति के परिवार ने किसी पर संदेह भी नहीं जताया है। बहरहाल, तफ्तीश की जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के मुताबिक वारदात में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।