लेकिन तमाम छात्र परीक्षा बिना दिए ही पास कर दिए गए

*एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें.....🙏*


*बिना परीक्षा में शामिल हुए ही अवध विश्वविद्यालय से लीजिए प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की डिग्री*


डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बिना परीक्षा दिए फर्स्ट डिवीजन पास होने के अंकपत्र बांटे जा रहे हैं। विवि से सम्बद्ध श्रीराम जानकी महाविद्यालय रामनगर अमांवा सूफी के एमएससी अंतिम वर्ष 2018-19 की मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित दर्जनों छात्रों को पास करने का फर्जीवाड़ा आरटीआई में उजागर हुआ है। विवि प्रशासन मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रहा है। अवध विवि से सम्बद्ध श्रीराम जानकी महाविद्यालय रामनगर अमांवा सूफी के एमएससी अंतिम वर्ष 2018-19 की परीक्षा के लिए विवि के ही श्रीराम सिंह गुलेरिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय यशवंतनगर कुरावन सेंटर गया था। लेकिन तमाम छात्र परीक्षा बिना दिए ही पास कर दिए गए। यही नहीं इनके अंकपत्र विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए। मामले के खुलासे के बाद वेबसाइट से अंकपत्र हटा दिये गये हैं। प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब परीक्षा केन्द्र श्रीराम सिंह गुलेरिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने पास छात्रों के परीक्षा में अनुपस्थित होने की पत्रावली आरटीआई के तहत पवन कुमार पाण्डेय को उपलब्ध कराई गई। पहले यह सूचना विश्वविद्यालय से मांगी गई थी लेकिन निराशा हाथ लगी थी। श्री राम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय के प्राचार्य शीलवंत सिंह का कहना है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान उपस्थित थे उन्हीं की परीक्षाएं हुई हैं। बाकी की परीक्षाएं हमारे यहां नहीं हुई हैं। कौन पास कौन फेल होता है यह विवि की जिम्मेदारी है। 


*"15 दिन में जांच कराकर दोषी दंडित होंगे"*
: कुलपति अयोध्या। 


अवध विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। यह विवि की छवि बिगाड़ने का भी प्रयास हो सकता है, लेकिन इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें विवि के भी कुछ लोग शामिल हों । उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांचकर आगामी 15 दिन में परिणाम सामने होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में चाहे जो शामिल होगा कितना भी बड़ा क्यों न हो उसे दंडित किया जाएगा।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image