मकान में जा घूसा अनियंत्रित ट्रक, लाखों का नुकसान

मकान में जा घूसा अनियंत्रित ट्रक, लाखों का नुकसान


 



  • मिल्कीपुर /अयोध्या


संवाददाता


अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे बने दुकान में जा घुसा जिससे लाखों के  नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित व्यवसायियों ने ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र का है।



      इनायतनगर थाना क्षेत्र के फैजाबाद रायबरेली मार्ग के किनारे सेवरा मोड़ पर रविवार की प्रातः करीब 6 बजे रायबरेली की तरफ से फैजाबाद की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया।ट्रक सड़क के किनारे स्थित कमलनाथ तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी, राम अवतार पुत्र राम लखन के मकान में अनिल कुमार के फल के ठेले को रौंदते हुए जा घुसा जिससे व्यवसाई कमलनाथ तिवारी, रामअवतार चौहान का आगे का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई कमलनाथ तिवारी, राम अवतार व अनिल कुमार इनायत नगर थाने में ट्रक चालक उपरोक्त के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।