मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विषयक ग्राम स्तरीय नव चयनित सोशल ऑडिट टीम
- गोरखपुर 28 दिसंबर 2019मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विषयक ग्राम स्तरीय नव चयनित सोशल ऑडिट टीम
गोरखपुर केचरगांवा ब्लॉक पर दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान लखनऊ एवं सोशल ऑडिट निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विषयक ग्राम स्तरीय नव चयनित सोशल ऑडिट टीम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 26 /12 /19 से 28/ 12 /19 तक चरगांवा ब्लॉक के ग्राम विकास भवन में संपन्न हुआ ।जिसमें गोरखपुर जनपद के विकासखंड गगहा व कैम्पियरगंज के प्रशिक्षणार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त की जिसमें कुल 48 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया जिसके प्रशिक्षण और प्रसार अधिकारी अरविंद लाल श्रीवास्तव जलालुद्दीन खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कैंपियरगंज व रंजना भारती ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गगहा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस विषय की जानकारी हमारे सहयोगी रिपोर्टर दिलशाद अहमद व विमल कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त हुई।