*बिग ब्रेकिंग फतेहपुर*
*मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉक्टर करते ऑपरेशन*
फतेहपुर जनपद के जोनिहा कस्बे में प्रिया मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉक्टर बंगाली करते हैं मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करके ऑपरेशन करते हैं । जी हां आपको बता दें कि जोनिहा कस्बे में डॉक्टर बंगाली का यह गोरखधंधा काफी लंबे वर्षों से फल-फूल रहा है। और जिम्मेदार अधिकारियों का आशीर्वाद व असीन कृपा भी बनी है। फतेहपुर जनपद में ऐसे बहुत सारे अवैध क्लीनिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जाते हैं। उन मेडिकल स्टोर और क्लीनको में रोजाना ऑपरेशन किए जाते हैं। ऑपरेशन की वजह से कई ना कई मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना भी पड़ता है। जब मामला प्रशासन की सुर्खियों में आता है तो मेडिकल स्टोर अवैध क्लीनिक के तमीरदार अपनी दुकान का शटर बंद कर नदारत हो जाते हैं। जैसे कुछ दिनों बाद मामला शांत हो जाता है तो फिर से तमीरदार नई दुकान नई जगह पर खोल कर बैठ जाते हैं। फिर से मुर्दे और पैसे का खेल खेलना शुरू कर देते हैं। ऐसे ही जोनिहा कस्बे के डॉक्टर बंगाली प्रिया मेडिकल स्टोर किया में हाइड्रोसील बवासीर भगंदर जैसे ऑपरेशन करते रहते हैं। मेडिकल स्टोर में कोई भी फार्मेसिस्ट भी नहीं है।
अगर ऑपरेशन के दौरान किसी में मरीज की जान जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होगा डॉक्टर बंगाली या प्रशासन ?
आखिरकार किन सक्षम अधिकारियों की देखरेख में डॉक्टर बंगाली प्रिया मेडिकल स्टोर की आड़ में करते हैं ऑपरेशन। क्या प्रशासन कोई बड़ी घटना घटने का कर रहा है इंतजार।