मुखबीर की सूचना पर पकङा गया पशुतस्कर

*मुखबीर की सूचना पर पकङा गया पशुतस्कर*



  • *पशु तस्कर उनवल का बता रहा निवासी*


*बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतगर्त हल्का तीन में मुखबिर से सुचना मिलते ही
एसआई दुर्गेश शुक्ला द्वारा दौड़ा कर एक पशु तस्कर सहित चार पशुओ को पकङा गया।
पूछ-ताछ के दौरान पशुतस्कर अपना पता खजनी थाना के उनवल चौकी का रहने वाला बता रहा है*।
*पुलिस बांसगांव थाने में ले जाकर मामले की जांच में जुटी*