नए साल की जश्न में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक कुशीनगर

नए साल की जश्न में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक कुशीनगर


  *कुशीनगर*


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने  जनपद के सभी निरीक्षक ,थानाध्यक्षो को नया साल 2020 के आगमन पर 31 दिसम्बर को होने वाले जश्न को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि जश्न पार्टी के दौरान हु़ड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कानून व्यवस्था न बिगड़े इस बात का मातहत ध्यान रखेंगे। 


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने कहा है कि नया साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसम्बर की रात शहरों के होटलों में पार्टीयां होती हैं। ऐसी पार्टियां में छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात है। शराब पीकर सड़क पर नव युवक हुड़दंग करते हैं। शराब पीकर वाहन चलाते और सड़क दुर्घटनाएं होती है। इन सब को मद्देनजर  आप सभी दलबल के साथ पेट्रोलिंग करेंगे, ताकि इन सब वारदातों को रोका जा सकें। सादी वर्दी में एंटी रोमियो दल होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट व क्लबों में भी चेकिंग करेगी, ताकि कोई घटनाएं न हो सकें।
31 दिसम्बर की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस लगातार नजर रखेगी। हर चौराहे पर ऐसे लोगों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस टीम ब्रेथ-एनालाइजर के साथ मुस्तैद रहेगी, ताकि कोई हादसा न हो। पुलिस अधीक्षक ने  मीडिया के माध्यम से सभी जनपदवासियों  से अपील की है कि नए साल का जश्न जरुर मनाए, लेकिन आपके जश्न से किसी को भी कोई दिक्कत न हो, इस बात का ध्यान जरुर रखें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत अगर होती है तो स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करें। 


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝