नोखा तहसील में हुआ वुमन पावर सोसाइटी का हुआ विस्तार

  • नोखा तहसील में हुआ वुमन पावर सोसाइटी का हुआ विस्तार


वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि जिलाध्यक्षा श्री मति अर्चना सक्सेना ने नोखा तहसील में भी वुमन पावर सोसाइटी की एक नवीन नियुक्ति अध्यक्षा के रूप में श्री मति रीना वेदवाल को बना कर की है। उनका कहना है कि वहां नियुक्त करने का एक मात्र उद्देश्य यह कि नोखा तहसील में भी महिला व बाल विकास को बढ़ावा मिल सके व इसका लाभ प्रतेयक क्षेत्र के सदश्य को प्राप्त हो सके। अभी तक श्री मति अर्चना सक्सेना ने अपनी भूमिका बीकानेर जिले में बहुत ही सहरानीय निभाई है और उनके द्वारा किया गया कार्य एक नवीन सोच व जागरूकता की और जाता है । उनका कहना है कि वह यह चाहती है कि यह वुमन पावर सोसाइटी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की  सहायता कर सके।मंगल भविष्य व शुभकामनाओ के साथ आशा करते है कि श्री मति रीना वेदवाल अपना यह पदभार बहुत ही निष्ठा से बहुखूभी निभाएगी व इसका विस्तार करेगी।इसी उलक्ष्य में श्री मति अर्चना सक्सेना,उपाध्यक्ष मीनाली चावला , महासचिव इमरान उस्ता, सयुंक्त सचिव उपमा भटनागर व श्री मति कैलाश चौधरी, कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर, व समस्त सदश्य उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।