हुसैनाबाद
फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर दंडाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण,अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
- हुसैनाबाद /संवाददाता
पूर्व मध्य रेलवे के जपला रेलवे क्रोसिंग के समीप ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम के नेतृत्व में जपला जेपी चौक तक दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर तत्काल हटाने का निर्देश दिया।उन्होंने अतिक्रमण कारियों को कहा कि वे स्वयं अपने-अपने अतिक्रमित भूमि पर लगाया गया दुकान को अविलंब हटा लें, अन्यथा प्रशासन के द्वारा उसे हटाने पर उसका खर्च भी वहन करना होगा। साथ ही अतिक्रमण एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फिलहाल ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए बाई पास सड़क का निर्माण शिघ्र किया जाएगा।साथ ही जेपी चौक पर जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा व हरिहर चौक पर पूर्व बिधायक स्व0 हरिहर सिंह जी की प्रतिमा को वहां से हटाकर दूसरे जगह पर स्थापित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रतिमा स्थल दूसरे जगह स्थापित करने के लिए शिघ्र ही हुसैनाबाद के गणमान्य नागरिक,प्रबुद्ध समाजसेवी,राजनीतिक दल के लोग ,पत्रकार बंधु के साथ प्रसाशनिक पदाधिकारी एक बैठक कर निर्णय लेंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर के निर्माण होने से हुसैनाबाद वाशियो को जाम से काफी हद तक निजात मिलेगा।उन्होंने फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के लिए अतिक्रमण हटाने में लोगो से सहयोग की अपील की है।