पूर्व मंत्री पं जयनारायण तिवारी जल्द कर सकते हैं साइकल पर सवारी

बिग-ब्रेकिंग 




  • पूर्व मंत्री पं जयनारायण तिवारी जल्द कर सकते हैं साइकल पर सवारी
      
    लखनऊ


एक समय में उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गजों में से एक माने जाते रहे पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार यह चर्चा है कि पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी जल्द ही हाथी छोड़कर साइकल पर सवारी कर सकते हैं अर्थात समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडित जय नारायण तिवारी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अचानक मिलने पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत भी हुई और इसी बातचीत के दौरान सुल्तानपुर की भावी सियासत पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों की ओर से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जय नारायण तिवारी ने सपा अध्यक्ष के सामने अपनी कुछ शर्तें रखी और इन शर्तों को सपा अध्यक्ष ने लगभग मान भी लिया है और उन्हें क्षेत्र में काम करने की सलाह दी है।



हालांकि इस खबर की पुष्टि पंडित जय नारायण तिवारी की ओर से अभी नहीं हो पाई है किंतु सूत्रों का कहना है


कि खबर पक्की है और समाजवादी पार्टी को भी सुल्तानपुर जिले में पंडित जय नारायण तिवारी जैसा कोई करिश्माई नेतृत्व चाहिए इसीलिए सपा अध्यक्ष ने पंडित जय नारायण तिवारी की शर्तें मानी है। यह क्या शर्ते हैं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा किंतु कयास लगाया जा रहा है कि पंडित जय नारायण तिवारी ने सुल्तानपुर जिले में अपने लिए विधानसभा की सुरक्षित सीट और पार्टी में सम्मानजनक स्थिति पाने की शर्तें रखी होंगी।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
होली मिलन संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन
Image