ब्रेकिंग
अयोध्या
प्रदेश में छह बड़ी जनसभाओं के जरिए कांग्रेस को घेरेगी भाजपा। अयोध्या पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव का बयान। नागरिकता संशोधन कानून शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं। कांग्रेस पर लगाया आरोप।कहा कांग्रेस ने देश में बनाया झूठ का वातावरण।कांग्रेस हिंसा और उन्माद का बना रही वातावरण। उसकी सच्चाई का पर्दाफाश और कांग्रेस को बेनकाब हो सके इसके लिए प्रदेश में होगी जनसभाएं। नेशनल पापुलेशन रजिस्टर बनाने के लिए भी चल रहा काम। 1 जनवरी से 5 जनवरी तक 1 लाख गांव तक होगा संपर्क। लोगों को करेंगे जागरूक। 50 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य। 6 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश में होगी बड़े नेताओं की 6 जनसभाएं।जनसभाओं के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक।नागरिक संशोधन कानून व नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को लेकर सरकार की बात पहुंचाने जनपद में पहुंचे हैं प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव।