राजधानी लखनऊ में हाईटेक पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही

राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर


राजधानी लखनऊ में हाईटेक पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है वही हम बात करते हैं राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस की जोकि मोरंग गिट्टी एटा की ट्राली वालों से कटती है अवैध वसूली बल्कि अपने हाथ में ना लेकर रिक्शे वालों से कराती है अवैध वसूली और उन्हें दिन भर के लिए तय कर लिया जाता है ₹200 में शाम तक जो भी कमाई होती है उसमें से ₹200 रिक्शे वाले को दे दिए जाते हैं बाकी अपनी जेब में रख कर चले जाते हैं शनिवार को जो सिपाही ड्यूटी पर था उससे पूछताछ की जाए और जो रविवार को था उससे भी पूछताछ की जाए  वहीं सूचना पाकर  पहुंचे कुछ मीडिया बंधुओं ने पूछताछ की तो रिक्शेवाले ने बताया कि  इन के इशारे पर ही मैं काम करता हूं  और मीडिया ने पूछा उस व्यक्ति का नाम बताओ तो उसने नाम बताने से इनकार किया कहा साहब मैं नाम नहीं जानता हूं उनका लेकिन उनके कहने पर ही मैं वसूली करके और उनको पैसे दे  रहा हूं जिसके कुछ  साक्ष हमारे पास वीडियो के रूप में उपलब्ध हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि  लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी जांच करें के इन पर क्या कार्यवाही करते हैं वहीं अगर हम दूसरी तरफ बात करें तो बिठौली क्रॉसिंग पर दोनों तरफ से पैसा वसूला जाता है उधर जानकीपुरम पुलिस और इधर ट्रैफिक पुलिस दोनों वसूली में लिप्त रहते हैं