रायबरेली से पैदल पहुंचा पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री आवास

लखनऊ


रायबरेली से पैदल पहुंचा पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री आवास।



  • मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर परिवार कर रहा इच्छा मृत्यु की मांग।


पीड़ित का आरोप 2018 में उसकी पत्नी के साथ गांव के ही दबंगों ने किया था गैंगरेप।


बंदूक की नोंक पर गांव के ही दबंगों ने दिया था गैंगरेप की वारदात को अंजाम।


रायबरेली से पैदल चलकर 5 कालिदास पहुंचा रेप पीड़िता का परिवार।


आरोपियों को गिरफ्तार करने की 5 कालिदास मार्ग पहुंचकर न्याय की कर रहा है मांग।


न्याय न मिलने पर रेप पीड़िता सीएम योगी से इच्छा मृत्यु का अधिकार मांग रही है।


पीड़िता का कहना अगर नहीं दे सकते न्याय तो इच्छा मृत्यु का अधिकार दे योगी सरकार।


1 साल पहले युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी, जिसके बाद आज तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की।


हजरतगंज पुलिस पीड़ित परिवार से कर रही है मामले की पूछताछ।