समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक हुई

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक हुई ।



  • गोरखपुर


 अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने किया तथा संचालन निवर्तमान जिला महासचिव जवाहरलाल मौर्या ने किया। बैठक में 1 जनवरी 2020 के अहर्ता के आधार पर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम मे नाम जोड़वाने के संदर्भ में , CAB सहित अन्य जन विरोधी कार्यों के विरोध में 19 दिसंबर 19 को नगर निगम में धरना दिए जाने के संबंध में तैयारी की गई साथ ही साथ पार्टी नेताओं को धरने की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई,गोरखपुर जनपद में किसानों का धान क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदे जाने तथा गन्ने का मूल्य बढ़ाने व गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किये जाने के बिषय में चर्चा हुई। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा 19 दिसम्बर 2019 को नगर निगम में नागरिकता संशोधन विधेयक, बेकारी, मंहगाई, महिलाओं पर अत्याचार और किसानों की समस्याओं को लेकर बड़े पैमाने पर धरना दिया जाएगा।भाजपा सरकार ने नागरिकता बिल लाकर देश और समाज को बांटने की साजिश की है। इस बिल से समाज के बड़े वर्ग में तनाव और आक्रोश व्याप्त हो गया है। यह केन्द्र सरकार की भ्रमित राजनीति का हिस्सा है ताकि जनता का ध्यान मूल मुद्दों और आर्थिक मंदी से भटकाया जा सके।भाजपा राज में महिलाओं-बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है।प्रदेश में कानून का नहीं वरन् माफियाओं का राज है। उक्त तमाम मुद्दों को लेकर 19 दिसंबर को धरना दिया जायेगा।बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष पहलाद यादव जवाहरलाल मौर्या रामभुआल निषाद चंद्रबली यादव अवधेश यादव विजय बहादुर यादव यशपाल रावत जफर अमीन डक्कू अमरेंद्र निषाद गंगा निषाद साधु यादव रुपावती बेलदार मनुरोजन यादव मनोज यादव मिर्जा कदीर बेग अशोक यादव श्यामदेव निषाद रामनाथ यादव सिंहासन यादव रामजतन यादव अभिमन्यु यादव कबीर आलम नंदलाल कनौजिया नगीना प्रसाद साहनी संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई मुन्नी लाल यादव गिरीश यादव राममिलन  सिंह यादव दूधनाथ मौर्य खरभान यादव नावेद मलिक देवेंद्र भूषण निषाद राहुल गुप्ता राम अवतार विश्वकर्मा बाबूराम यादव जयप्रकाश यादव विकास चंद्र यादव संतोष यादव नौशाद अहमद शैलेंद्र पांडे बेचू लाल साहनी सुरेंद्र निषाद दीप नारायण यादव इंद्रेश यादव राम मिलन यादव हरकेश यादव चंद्रभान प्रजापति रविंदर यादव देवनाथ यादव बिंदा देवी दीनानाथ आजाद ओपी यादव आदि सूर्यनाथ यादव अजय कनौजिया करुणा निधान मौजूद रहे।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝