पुलिस चौकी खुटार के द्वारा 46पाव अवैध देशी शराब के साथ अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
*सिंगरौली//बैढ़न
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप संडे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की।
आपको बता दें कि दिनांक 04/12/2019 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त किए ग्राम परसौना बाजार में एक अवैध रूप से अवैध देशी शराब बिक्री कर रहा है मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होते खुटार चौकी प्रभारी *नीरज सिंह चौहान* द्वारा एक टीम तत्काल रवाना किया गया जहां पुलिस चौकी खुटार की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, तलाशी पर आरोपी अंबिका शाह पिता दुलेश्वर शाह उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम परसौना थाना-बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के कब्जे से 46 पाव अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया।