सोमेन्द्र गुर्जर ने एतिहासिक धार्मिक स्थलो मे दर्शन किये

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सोमेन्द्र गुर्जर ने एतिहासिक धार्मिक स्थलो मे दर्शन कर के बाली विधानसभा क्षेत्र वासियो के लिए मांगी खुशहाली 




  • देसूरी/ सरंगवास कर्मपाल सिंह



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी  (जयपुर )सचिव किसान नेता सोमेन्द्र गुर्जर ने श्री रणकपुर श्री खेतला माता आशापुरा के इलावा विभिन्न स्थानो के किये दर्शन बाली विधानसभा क्षेत्र वासियो की खुशहाली की कामना की इस समय श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इस के साथ अनेक हरियाणा के मेहमान एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद थे ये जानकारी  युवा  कार्यकर्ता  जतिंदर सोलंकी  ने  दी