स्वास्थ्य विभाग में पिछले 15 दिनों में चौथे अधिकारी को सौंपा सीएमओ का चार्ज

 *स्वास्थ्य विभाग में पिछले 15 दिनों में चौथे अधिकारी को सौंपा सीएमओ का चार्ज*



स्वास्थ्य विभाग में पिछले 15 दिनों में चौथे अधिकारी को सीएमओ का चार्ज सौंपा गया है। डॉ एमएल अग्रवाल को पद से हटाए जाने के बाद डॉ पीके शर्मा को कमान दी गई थी।2 दिन बाद में शासन स्तर से आगरा के एसीएमओ डॉ जनार्दन बाबू को सीएमओ बनाया गया था। लेकिन उनके भी कार्यभार ग्रहण करने के लिए ना आने की स्थिति में शासन ने अब कार्यवाहक एडी हेल्थ व महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ गीता प्रधान को सीएमओ बनाया है।उनको तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।डॉक्टर पीके शर्मा को अचानक पद से हटाए जाने के पीछे उनकी शिकायतों का मिलना बताया जा रहा है।उपरोक्त तीनों के साथ अतरौली 100 बेड अस्पताल का चार्ज भी डॉक्टर गीता के पास ही रहेगा।शासन ने अलीगढ़ पद पर आगरा के एसीएमओ डॉ जनार्दन बाबू को कमान दी थी। लेकिन उनके उनके कार्यभार ग्रहण न करने के कारण अभी तक चार्ज डॉ पीके शर्मा के पास ही था।शासन ने अब डॉ पीके को पद से हटाकर डॉक्टर गीता को सीएमओ का कार्यभार देखने के आदेश दिए हैं।