थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह के नेतृत्व में फालवर सुखराम को अंगवस्त
गगहा
गगहा थाने पर थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह के नेतृत्व में फालवर सुखराम को अंगवस्त दे कर भाव भीनी विदाई किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित एस एस आई प्रवेश कुमार सिंह एस आई सरोज कुमार मिश्रा,ब्रिकम लछ्मण सिंह,गोरव सिंह व हैड मुहरिम कस्तूरी सिंह,दिपु कुवँर,प्रमोद सिंह,रामबहादुर,राम अवध व आदि थाना स्टाफ मोजूद रहे ।
वही थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह ने कहा कि अपने परिवार को भूल कर के अपने जिमेदारी का निरवाहन करतें हैं ।इनकी जिमेदारी एवंम करतब निस्था को गगहा थाना कभी नहीं भूल पायेंगी हम इन्हें दिल से सेलूट करते है । वही फालवर सुखराम ने पुरे गगहा थाना को याद किया इस अवसर पर उनकी आखों से आंसू छलक गये।
वहीं आदि लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने सम्मान पूर्वक विदाई किया।