उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज एक दिन  के सत्र में  विपक्षी पार्टी  सपा ने  जोरदार हंगामा किया

 


उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज एक दिन  के सत्र में  विपक्षी पार्टी  सपा ने  जोरदार हंगामा किया 


लखनऊ
 विधानसभा मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी पार्टी के हंगामे के बीच सत्र को संबोधित किया ।श्री योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाया है ,नागपुर और मुंबई में बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बीजेपी सरकार ने ही बनाया।अंबेडकर के सपने को मोदी सरकार साकार कर रही है ।बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बनाया ।


उन्होंने  ने सभी माननीय सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बताय आरक्षण बढ़ाने का विधेयक सदन में पेश हुआ , यह सभी तरह से पिछड़े लोगों के लिए था आरक्षण धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलता हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के काम किया है सभी तरह के लोगों को जोडऩे का काम किया है ।