अखिलेश ने उत्तरायणी कौथिग मेला का किया उद्धघाटन

अखिलेश ने उत्तरायणी कौथिग मेला का किया उद्धघाटन



महानगर स्थित रामलीला मैदान लखनऊ में चल रहे उत्तरायणी कौथिग मेला में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय श्री अखिलेश यादव के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। लगभग डेढ़ हजार पर्वतीय जनों के बीच श्री अखिलेश यादव ने सर्वप्रथम भगवान बागनाथ बागेश्वर महादेव मंदिर से आई ज्योति का पुष्पांजलि के साथ अभिनंदन किया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी भी थे। 
    श्री यादव ने मेले में कई स्टाल भी देखे। मेले में बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने अपनी पर्वतीय वेशभूषा में श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया और महिलाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी थी। उन्होंने सेल्फी भी ली। श्री यादव ने उनका झोलिया एवं झोला नृत्य भी देखा। स्थानीय पर्वतीय निवासियों में इस मौके पर काफी उमंग और उत्साह देखा गया। उत्तरायणी कौथिग मेला 14 जनवरी से प्रारम्भ होकर 22 जनवरी 2020 तक चलेगा।
    श्री अखिलेश यादव का पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के संरक्षक श्री नन्दन सिंह बोरा, अध्यक्ष श्री भवान सिंह रावत, महासचिव श्री गणेश चन्द्र जोशी सहित ठाकुर सिंह मनराल, हेमपंत महासचिव रामलीला समिति, महानगर प्रो0 आर.सी. पंत, एन.के. उपाध्याय, हरिश्चन्द्र जोशी, पीताम्बर भट्ट, ओ.पी. भारद्वाज, देवेन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र सिंह बल्लू सभासद आदि पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री अखिलेश यादव के पधारने पर चारों तरफ हर्ष और उल्लास था। 
    श्री अखिलेश यादव ने मेले की सफलता की कामना करते हुए कहा कि पर्वतीय अंचल की कला-संस्कृति को इतनी दूर रहकर भी जीवित रखने का प्रयास सराहनीय है। इससे नई पीढ़ी अपनी जड़ो से जुड़ी रहेगी और संस्कारित भी होगी।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝