अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत

  अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत


 


 


उरई दिनांक 07 जनवरी 2020 



  अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ई-पाॅस मशीनों से बिजली बिल जमा किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ाने हेतु तथा विधुत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा सिस्टम इण्टीग्रेटर संस्था मैसर्स ओएसिस साइबरनेटिक्स प्रा0लि0 के माध्यम से ई-पाॅस मशीनों द्वारा बिजली बिल भुगतान किए जाने की सुविधा प्रदान की गयी हैं। इस योजना के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं को रू0 10,000 तक प्रत्येक सफल ट्रान्जेक्शन हेतु रू0 17 कमीशन प्राप्त होगा एवं रू0 10,000 से अधिक के ट्रान्जेक्शन होने पर उचित दर विक्रेता के कमीशन की गणना की जायेगी। उन्होने बताया कि यह सुविधा पूर्णतः स्वैच्छिक हैं। इच्छुक उचित दर विक्रेता द्वारा जमा किए जाने वाले बिजली बिल की धनराशि के सापेक्ष अपने अपेक्षित ई-वाॅलेट में जमा की जाने वाली धनराशि के बराबर या अधिक धनराशि जमा रखनी होगी। इस हेतु उसे अपने ई-वाॅलेट को बिल जमा करने की प्रक्रिया करने के पूर्व रिचार्ज कराना होगा। इस प्रक्रिया के सम्बन्ध में सुविधा प्रदान करने वाली सिस्टम इण्टीग्रेटर संस्था मे0 ओएसिस साइबरनेटिक्स प्रा0लि0 द्वारा उपलब्ध कराया हैं। उन्होने बताया कि उक्त सुविधा का आम-जनमानस में प्रचार-प्रसार किए जाने के साथ-साथ उचित दर विक्रेताओं के प्रशिक्षण आवश्यक हैं।
  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी जालौन सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शलिगराम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं जनपद के समस्त कोटेदार मौजूद रहे।



  जालौन संवाददाता मनोज शर्मा की रिपोर्ट


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝