बघोड़ा ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच
गोरखपुर
हरनही बांसगांव थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत यशवंतपुर में मैं नहीं हम सब युवा मंच की ओर से आयोजित क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खिरिया बनाम बघोड़ा के बीच खेला गया टास जीतकर खिरिया के कप्तान अभिषेक पासवान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया समय ना होने के कारण मैच 10 ओवरों का खेला गया खिरिया की टीम बघोड़ा के गेंदबाजों घातक गेंदबाजी के आगे खिरिया की टीम मात्र 65 रन पर ऑल आउट हो गई उसके बाद बघोड़ा की टीम ने कप्तान प्रेम यादव की शानदार बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर 45 रन योगदान दिया बघोड़ा की टीम 6 विकेट से मैच जीत लिया|
इससे पहले सेमी फाइनल का उद्घाटन समाजसेवी भाजपा नेता इंजीनियर गिरिजेश कुमार भास्कर ने किया|इस अवसर पर अमन चंद, धर्मेंद्र पांडे, सनी सिंह, जगदंबा शुक्ला, रामनाथ यादव, अमित यादव, सोनू पांडे, रामवृक्ष सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, सोनू , पंकज चंद्र, पवन चंद्र, भोला चंद आदि मौजूद रहे|