बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें

बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें


जौनपुर।


बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें कि कल 17 जनवरी को  विकास खंड स्तरीय  दक्षता परीक्षा कक्षा 5 ,6, 7 ,8 के छात्रों की है ।प्रत्येक विद्यालय के उपरोक्त कक्षाओं के दो-दो छात्र जो विद्यालय स्तर की परीक्षा में  चयनित किए गए हैं ,वह इसमें ब्लॉक स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे ।आप सब ने तैयारियां कर ली होगी। मुझे आशा  है की बहुत अच्छे ढंग से इन परीक्षाओं को आप सम्मानित संपादित कराएंगे और हर एक कक्षा के 5  सबसे अच्छे छात्रों का चयन करेंगे जो जिला स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। लेकिन ब्लॉक स्तर की परीक्षा में जो सबसे अच्छे 20 छात्र आते हैं उनको वहीं पर स्थानीय स्तर पर माननीय विधायक ,सांसद मंत्री जी से निवेदन कर जिन्हें मुख्य अतिथि बनाया हो उनके कर कमलों से छात्रों को ,उनके अध्यापकों को और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने का कार्य करेगे। यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा के उपरांत अधिक से अधिक अध्यापक बच्चों की कॉपी चेक करने वाले होने चाहिए। जिससे जल्दी से कॉपी चेक हो सके और बच्चों की मेरिट लिस्ट तैयार हो सके। और उन को पुरस्कृत करने और सम्मानित करने का कार्य समय से किया जा सके।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
साइबर सेल का सराहनीय कार्य पाँच लोगो के कुल 74759 रुपये कराये वापस
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝