चोरी के वाहन का रजिस्ट्रेशन बदल कर भारत से नेपाल राष्ट्र बेचने के फिराक में जाते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार
नानपारा/बहराइच।
दिनांक 08.01.2020
उपनिरीक्षक उमाकान्त मिश्र मय हमराही कां0 अशोक कुमार याव कां0 राजन कुमार के रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग वस्तु व वाहन के क्रम में पचपकडी शमशान पुलिया के पास समय करीब 16.15 बजे दौरान चेकिंग दो व्यक्ति एक वाहन पर आता दिखाई दिये। चेकिंग के क्रम में नाम पता व वाहन के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होने ने अपना नाम राहुल सिंह पुत्र केशव प्रसाद निवासी चिरैयाडीह थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर व अकबर अली पुत्र नजीर अली निवासी सुजौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास एक वाहन जिसका नं0 यू0पी0 40 ए 5514 के सम्बन्ध में कागजात मागा गया
तो कागजात दिखाने में नाकाम रहे तथा पूछताछ के दौरान बताये कि साहब हम लोग गाडियो की चोरी करके नम्बर प्लेट परिवर्तित करके नेपाल ले जाकर बेच देते है उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना रूपईडीहा पर मु0अ0सं0 0012/2020 धारा41/411/419/467/468/471 भादवि0 बनाम राहुल सिहं व अकबर अली के पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।