देसुरी में विकास की गंगा बहेगी- प्रदीप मीणा
देसुरी /पाली
सरपंच प्रत्याशी प्रदीप मीणा ने कहा लंबे समय से
अनेक समस्याएं आज भी बरकरार है अनेक बार सरपंच सत्ता पर काबिज होकर हम ग्रामीण किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय सिर्फ भ्रष्टाचार करके करोड़ों रुपए के न्यारे वारे कर रहे हैं ये वार्ता सरपंच प्रत्याशी प्रदीप मीणा ने प्रणाम भारत के पत्रकार कर्मपाल सिंह सवाली से चर्चा करते हुए कहे।उन्होंने कहा गांव मे स्वच्छता अभियान से सफाई के अति जरूरत सभी वार्डो मे बेटियो को उच्च शिक्षा को मजबूत बनाने के विशेष प्रथम कदम-कदम से महाविद्यालय के प्रयास किए जाएंगे रोड लाइटे गांव मे अपराध की रोकथाम के लिए पूरे गांव मे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए का प्रयास रहेगा सभी गलियो को पक्का करने के लिए जरूरत है गाँव मे युवाओ के ज्ञान वर्धन किताबे अखबार पुस्तकालय लेबरेरी की जरूरत है जो शीघ्र खोलने के प्रयास है युवाओ के खेलकूद प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम को पक्का बनाने के लिए जल्दी प्रयास किये जा रहे है उन्होंने कहा मुझे छत्तीस कोम के आशीर्वाद से सरपंच पद के लिए मैदान मे उतरा हू मे सरपंच बनू जा ना बनू हमेशा छत्तीस समाजो मे सेवाए देता रहूंगा भूमिहीन किसानो को जमीन व पट्टे भी शीघ्र दिये जाएगे दलित किसानो को बनने हक मिलेगे उनका कार्य सिर्फ धर्म जातिवाद से ऊपर उठकर हमेशा ही विकास करने के अग्रणी रहेगे