डॉ शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी का त्योहार
मथुरा रोड सिंघारपुर स्थित डॉ शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में हवन व सरस्वती पूजन कराकर बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस पावन पर्व पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोण्डा मार्ग, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आगरा मार्ग, चम्पा अग्रवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज, माहेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज इत्यादि कॉलेज की बारहवीं की छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए।जिसका परिणाम 10 फरवरी को घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये एवं 4 सांत्वना पुरस्कार रखें गए हैं। जो 10 फरवरी को वितरण किये जायेंगे।आज के कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका संध्या राठौर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धर्म समाज महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डॉ गिरीश वार्ष्णेय, डॉ मोहित कुमार सक्सेना रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ मीनाक्षी सक्सेना रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुलक्षणा शर्मा, कविता सोलंकी, वसुंधरा सिंह, शुभम कुमार सिंह, नीरज सिंह एवं समस्त स्टाफ ने सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्पार्चन किया।