दुकान में रिवाल्वर से गोली चलाने वाला दरोगा निलंबित मचा हड़कंप 

आजमगढ़: दुकान में रिवाल्वर से गोली चलाने वाला दरोगा निलंबित मचा हड़कंप



       आजमगढ़/संवाददाता


शहर के रैदोपुर मोहल्ला स्थित एक दुकान पर शनिवार को दिन में ही नशे में धुत होकर पहुंचे दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई।



   गोली चलने से कोई जख्‍मी तो नहीं हुआ मगर मौके पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी काफी देर तक मची रही।
   वहीं दारोगा के नशे में होने और सर्विस रिवाल्‍वर से गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।



   वहीं वारदात की जानकारी होने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा गोरखनाथ शुक्ल को निलंबित कर दिया। 
पुलिस के अनुसार निलंबित किए गए दारोगा पुलिस लाइन में इस समय तैनात हैं।