ईंट भट्ठे से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद
गगहा /गोरखपुर
गगहा पुलिस ने शनिवार को मिश्रौली स्थित ईंट भट्ठे पर छापा मारकर 70 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ भारी मात्रा में लहन व यूरिया पकड कर अवैध कार्य में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एस ओ गगहा जगत नारायण सिंह के नेतृत्व में गजेंद्र बहादुर सिंह, मायाराम यादव, राहुल पटेल, विनीत यादव ने मुखबिर के सूचना पर भट्ठे पर छापेमारी की तो 40 लीटर कच्ची के अलावा अलग अलग पाऊच में भरे करीब तीस लीटर शराब 7 कुंतल लहन व यूरिया बरामद हुई।
जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया साथ ही भट्ठा मालिक गामा यादव सहित दो व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रामबचन पुत्र विश्वनाथ निवासी हरिखोरा गगहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।